नीमकाथाना सीजन का सबसे घना कोहरा बुधवार सुबह 10 बजे घने से भी अति घना कोहरा |ग्रामीण व शहरी आंचल सम्पूर्ण कोहरे के आगोश में लिपटा,विजीलीटी बहुत कम,शीत लहर के साथ सर्दी में लगातार बढ़ोतरी,सड़के व सार्वजनिक मॉर्निंग वॉक के स्थान खाली,सार्वजनिक स्थानों पर कड़ाके की सर्दी में चाय की चुस्की के साथ अलाव का सहारा |