बालाघाट: नर-मादा तेंदुए की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी, विभाग को पीएम रिपोर्ट का इंतजार, जिले में वन्यजीवों की मौतें बढ़ीं
लामता क्षेत्र में 23 दिसंबर को मिले नर तेंदुए और 1 जनवरी को दक्षिण लामता में मृत पाई गई मादा तेंदुआ की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। दोनों मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि जिले में लगातार संरक्षित वन्यजीवों की मौत हो रही है, लेकिन वन अमला गंभीर नहीं है। अभय कोचर ने घटनाओं पर नाराजगी जताई हैं।