स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रविनंदन दुबे की पुण्यतिथि शुक्रवार दोपहर बाद 2:00बजे लालगंज क्षेत्र के कठवार गांव में चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए मनाई गई। वहीं पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व गृह सचिव ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन केवल सत्ता के खिलाफ लड़ाई नहीं, बल्कि समाज में चेतना और ऊर्जा के संचार का माध्यम था।