दांतारामगढ़: खाचरियावास में पचार स्टेट हाईवे पर प्रशासन ने सड़क निर्माण के लिए हटाया अतिक्रमण
सीकर के खाचरियावास में पचार स्टेट हाइवे पर शुक्रवार को प्रशासन ने सड़क निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण का कार्य लम्बे समय से अटका हुआ था। अब प्रशासन की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ मिलकर सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। ऐसे में अब जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो सकेगा।