जिला मुख्यालय स्थित चंबल मुक्तिधाम से एक भावुक खबर सामने आई है। 85 साल की व्रद्ध मां का निधन होने पर अधेड़ बेटी ने अंतिम संस्कार कर पुत्र का फर्ज अदा किया है। चंबल मुक्ति धाम पर बेटी ने चिता को मुखाग्नि देकर मां को अंतिम विदाई दी है। बेटी रीता ने बताया, उनके भाई नहीं है। तीन बहन जिसमें रेखा और रुक्मणी है। करीब 14 साल पूर्व पिता का निधन हो गया था। पिता की मौ