सकलडीहा: धानापुर चौराहे के पास सद्गुरू स्वामी वस्त्रालय में भीषण आग, 8 महीने बाद फिर हुआ हादसा, लाखों का नुकसान
चंदौली जनपद के धानापुर चौराहे के पास अवही रोड स्थित सद्गुरु स्वामी वस्त्रालय में रविवार सुबह अचानक लगी भीषण आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। पिंटू यादव के स्वामित्व वाली यह दुकान उस समय बंद थी, जब अचानक धुआं और लपटे उठती देख लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय व्यापारियों ने दमकल टीम की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।