बेमेतरा: भोपसरा गांव के दब्बू तालाब में डूबने से 28 वर्षीय युवक की हुई मौत, नांदघाट पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
बेमेतरा जिला के भोपसरा गांव में बीते दिन दब्बू तालाब के पानी मे डूबने से 28 वर्षीय युवक परमेश्वर गेंदले की मौत हो गई है मामले में प्रार्थी महेंद्र गेंदले की रिपोर्ट पर नांदघाट पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है