बडौद थाने से आज शनिवार दोपहर 3बजे प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार ग्राम खेरिया निवासी एक व्यक्ति को ग्राम नाना देहरिया के समीप ग्राम गंगापुर निवासी मांगी लाल पिता बापू सिंह द्वारा तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक मोटर सायकल चलाते हुवे 2 दिसंबर को पीछे से टक्कर मार दी थी दुर्घटना में खेरिया निवासी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था घायल के पुत्र फरियादी कनीराम पित