घाट कुसुंभा: शेखपुरा: चार किसानों के खलिहान में भीषण आग, सात नेवरी के पुंज जलकर राख
बाईपास रोड स्थित रेड क्रॉस भवन के उत्तर पोखरा पर शनिवार रात लगभग 9 बजे चार किसानों के खलियानों में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते सात नेवरी के धान के पुंज जलकर राख हो गए।इस अग्निकांड में बंगाली पर मोहल्ला निवासी किसान हीरा यादव,राजकुमार यादव,सुधीर यादव तथाधर्मपुर गांव के बुलक यादव का लगभग चार लाख रुपये मूल्य का धान नष्ट हो गया।