इस्माइलपुर: विवाह पंचमी पर स्वामी आगमानंद जी के सानिध्य में श्रीराम-सीता विवाह का भव्य आयोजन
विवाह पंचमी के अवसर पर लक्ष्मीपुर इस्माइलपुर मार्ग स्थित श्री शिवशक्ति योगपीठ में मंगलवार की देर रात 10 बजे तक चले कार्यक्रम में योगपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में श्रीराम सीता विवाह के आयोजन की सभी रस्म संपन्न हुई। इस दौरान योगपीठ के दर्जनों आचार्य तथा स्वामी आगमानंद महाराज के सैकड़ो शिष्य एवं अनुयाई और धर्मअनुरागी मौजूद थे।