बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लकड़मारा में गुरुवार सुबह उस समय पूरे गांव में शोक और सनसनी फैल गई, जब गांव के ही लकड़मारा पोखर में एक वृद्ध व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा गया। मृतक की पहचान सिरबिंदु रिकासन (61 वर्ष), पिता शिताबी रिकासन, निवासी ग्राम लकडमारा निवासी के रुप में हुई