कुलपहाड़: महुआ मोड़ के पास दर्दनाक हादसा: अज्ञात बस की जोरदार टक्कर से ससुर और दामाद गंभीर रूप से घायल
पनवाड़ी क्षेत्र के झांसी–मिर्जापुर हाईवे पर महुआ मोड़ के आगे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात बस ने बाइक सवार ससुर–दामाद को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बसरिया थाना महोबकंठ निवासी 58 वर्षीय शंकर पुत्र बारेलाल और उनके दामाद श्रीपत पुत्र कल्लू बैंक संबंधी कार्य से महोबा गए थे।