बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला जोन से एक रेस्क्यू शावक अपने बाड़े से कूदकर जंगल मे भाग गया।बताया जाता है कि बाघ शावक ने लगभग 5 मीटर ऊंचे बाड़े को कूदकर पार कर लिया।जिससे पार्क प्रबंधन हैरान है।पार्क प्रबंधन की टीम तीन हाथियो के दल और स्टाफ के साथ जंगल मे उसकी तलाश कर रही है।बता दें कि उक्त बाघ शावक को सलखनिया बीट से करीब 3 महीने पहले रेस्क्यू किया गया था।