हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या और दिल्ली का किराया तय हो गया है। हिसार से अयोध्या का 3393 रुपए और अयोध्या से हिसार का 3730 रुपए किराया लगेगा। वहीं हिसार से दिल्ली का किराया 1300 रुपए रहेगा।यात्री 15 किलो तक का सामान ले जा सकेंगे। प्रति यात्री यही फिक्स किया गया है। 15 किलो से ज्यादा सामान होने पर अतिरिक्त पैसे देने पड़ेंगे।