सीसीएल ढोरी महाप्रबंधकके आदेशानुसार क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे रानी बाग फुसरो मेन रोड के समीप अवैध कोयला की छापेमारी की गयी, छापेमारी मे, 46.570 (टन) कच्चा कोयला जब्त किया गया, जिसे जेसीबी से ट्रेक्टर मे लोड करके अमलो रेलवे साइडिंग के क्रेशर मे अनलोड किया गया।