मेदिनीनगर (डालटनगंज): नीट-यूजी परीक्षा 4 मई को, पलामू में 4 केंद्र बनाए गए, परीक्षा के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट (यूजी) 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को होगी। पलामू जिले में 4 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्र मेदिनीनगर में हैं,जहां अपराह्न 2 से 5 बजे तक परीक्षा संचालित होगी। 1623 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा को लेकर सिविल एवं पुलिस प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से व्यापक तैयारी है।