बगीचा: बगीचा के ग्राम पंचायत मरंगी के ग्राम बेसरापाठ में आज तक नही पहुंचा बिजली पानी झरना का पानी पिते हैं ग्रामीण,#jansamasya
बगीचा के ग्राम पंचायत मरंगी के ग्राम बेसरापाठ में आजादी के बाद से अब तक गांव में बिजली और पिने काे साफ पानी नही है,बेसरापाठ के ग्रामीणाें ने मंगलवार की दाेपहर लगभग 1 बताया की गांव में एक भी हेण्डपंप नही है,जिससे ग्रामीण पहाड़ के निचे तराई से लगभग 4 किलाेमिटर पैदल चलकर पिने के लिए झरना का पानी लाते हैं,ग्रामीणाें ने बताया की गांव में अब तक बिजली नही पहुंच पाई