थाना कुंडली पुलिस ने युवक से नकदी व नए मोबाइल फोन से भरा बैग छीनने की कोशिश के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ भूसी पुत्र सुभाष निवासी शहर सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार 16 सितंबर 2025 की रात गांव मल्हा माजरा के दुकानदार अनिल और उसके बेटे से तीन युवकों ने स्कूटी पर आकर बैग छीनने का प्रयास किया था।