युवा जन सेवादल द्वारा श्री दुर्गा पंचायती मंदिर में सत्संग भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। युवा जन सेवा दल के लोकेश गर्ग ने बताया कि इस कार्य के लिए शनिवार शाम पांच बजे जय मां चिंतपूर्णी लंगर कमेटी संगरिया ने एक लाख ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रुपए का सहयोग किया। जिसके लिए युवा जन सेवा दल ने लंगर कमेटी का आभार जताया है।