मरवाही: मरवाही वन परिक्षेत्र में एक हाथी कर रहा विचरण, ग्रामीणों में हाथी की मौजूदगी से चिंता
मरवाही रेंज में एक हाथी बीते 13 दिनों से मौजूद है। इस दौरान हाथी ग्रामीणों के घरों को तोड़ा हैं साथ ही किसानों के फसलों को जमकर नुकसान पहुँचाया है। वही हाथी के मौजूदगी से स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं सोमवार शाम 6 बजे यह हाथी गरलैया टोला मरवाही में विचरण करते हुए पहुँच गया, वही हाथी के आने से मरवाही वन परिक्षेत्र के कर्मचारी हाथी पर निरंतर निगरानी रख रहे हैं।