कुरसाकांटा: कुर्साकांटा पुलिस ने बलचंदा डकैती कांड के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
कुर्साकांटा थाना पुलिस ने सोमवार की शाम कुर्साकांटा बाजार से डकैती कांड संख्या 04/25 बलचंदा मामले के फरार चल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद इसराइल उर्फ इजराफिल उर्फ हाथकटा (उम्र 48 वर्ष) पिता इब्राहिम उर्फ टेटन, साकिन नयाटोली वार्ड नंबर-9, कुर्साकांटा का निवासी है। थाना अध्यक