बावड़ी: बावड़ी के पास कार-ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत, मासूम घायल, NH-62 पर ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
Baori, Jodhpur | Nov 20, 2025 राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर पुनिया की बासनी फांटे के पास एक कार और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे हुई।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना ओवरटेक करने के प्रयास में हुई। कार जोधपुर से नागौर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक नागौर से जोधपुर की दिशा में आ रहा था।