टाटीझरिया पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम। टाटीझरिया थाना क्षेत्र के एनएच-522 स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार-रविवार की रात्रि सड़क हादसे में एक अधेड़ की जान चली गई। मृतक की पहचान केसडा निवासी युगल किशोर ठाकुर (50 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, क्षेत्र में शोक की लहर है।