पलामू जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है , रविवार सुबह कुहासे के साथ कप कपाती हुई ठंड देखने को मिला , रविवार को शीतलहरी के साथ जबरदस्त ठंड गिर रहा था जिसके कारण ज्यादा तर लोग घर में ही दुबके नजर आए कुछ लोग घर के बाहर थे तो आग के साथ नज़दीकी बनाए हुए थे , स्थानीय लोगों ने प्रशाशन से अलाव की व्यवस्था कराने का मा