तोरपा ब्लॉक मैदान में क्रिसमस मेला में लगा बेकरी यूनिट का स्टॉल मे खरीदारी को लेकर पहुंचे लोगस्टॉल में क्रिसमस के अवसर पर विशेष रूप से आटा फ्रूट केक, मडुवा फ्रूट केक, कुकीज़ एवं नीमकी की बिक्री की जा रही है। मेले में आने वाले लोगों के बीच इन उत्पादों की काफी मांग देखी जा रही है।