भदोही: स्टेशन रोड पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर एक कार दूसरी कार से टकराई, नहीं हुई कोई जनहानि
चालक की सुझबुझ से वड़ा हादसा टला एक खड़ी कार मे मारी टक्कर टायर फटने से अनियत्रित हुई थी कार मिरजापुर से लोगो कोभदोही रिश्तेदार के यहा लेकर आयी कार अचानक टायर फटा जिससे कार अनियंत्रित हो गयी और खड़ी कार मे टक्कर मार दी जिससे राहगीर सुरक्षित रहे और बड़ा हादसा टला अत्यन्त भीड़ भाड़ का क्षेत्र है स्टेशन रोड यहा चालक की सुझबुस काम आयी