महेशपूरा गांव मे कुएँ में गिरी नीलगाय को रेस्क्यू कर बाहर निकाला झालावाड़ ज़िले के बखानी वन क्षेत्र के महेश पूरा में अज्ञात कारणों से कुएँ में गिरी नीलगाय को सोमवार दोपहर 1 बजे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर कुवे से सकुशल बाहर निकाला . जानकारी देते हुए सहायक वनपाल नाका प्रभारी अरुण कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि महेश पूरा गांव निवासी बाल चंद पिता अमर लाल जाति लोधा के कुएँ में अज्ञात कारणों के चलते नीलगाय गिर गई जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौक़े पर पहुँची