बेगू थाना क्षेत्र के मांडना के पास हुए भीषण सड़क हादसे के बाद घटनास्थल का मौका मुआयना करने पहुंचे चितौड़गढ़ एसपी मनीष त्रिपाठी मंगलवार सुबह 9:00 बजे मिली जानकारी। न 27 पर रविवार को बाइक से गिरकर घायल हुए घायलों को हटाते वक्त रॉन्ग साइड से आ रहे थे भगवान ने घायलों को हटाने वाले लोगों को चपेट में ले लिया जिससे चार जनों की मौत हो गई एवं 8 से 10 जने घायल हो गए।