हुरड़ा: गुलाबपुरा में तालुका विधिक सेवा समिति ने स्कूली बसों का किया निरीक्षण
Hurda, Bhilwara | Nov 29, 2025 गुलाबपुरा में स्कूली बसों से जुड़े बढ़ते हादसों को देखते हुए तालुका विधिक सेवा समिति गुलाबपुरा ने विभिन्न विद्यालयों की बसों और वाहनों का आज शनिवार दोपहर करीब 4 बजे निरीक्षण अभियान चलाया। तालुका अध्यक्ष विनोद कुमार वाजा के निर्देशन में किए गए निरीक्षण में फिटनेस प्रमाणपत्र, वैध परमिट, चालक का लाइसेंस, फर्स्ट एड बॉक्स, फायर सिलेंडर, स्पीड गवर्नर, आपातकालीन नि