गढ़ स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल में भामाशाह हरीश चोटिया द्वारा अपने पिता बंशीधर चोटिया माता नर्मदा देवी और भाई ओमप्रकाश चोटिया की स्मृति में वाटर कूलर भेंट किया.MLA हरलाल सहारण ने वाटर कूलर का फीता काटकर शुभारंभ किया. गुरुवार शाम करीब 5 बजे वाटर कूलर के प्रेरणा स्रोत सत्यनारायण व्यास ने कहा पानी की व्यवस्था नही होने के चलते अब तक मरीजो को परेशानी होती थी।