तुलसीपुर में गुरुवार की सुबह रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक द्वारा जबरन निकलने का प्रयास किया गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रैक्टर की टक्कर से रेलवे क्रॉसिंग का गेट टूट गया और ट्रेन संचालन के लिए लगा हाई टेंशन तार भी क्षतिग्रस्त हो गया। समय रहते विद्युत आपूर्ति काट दिए जाने से किसी अनहोनी की आशंका टल गया।