बदायूं: बदायूं के बरामालदेव गांव में मकान खाली कराने को लेकर विवाद में 5 लोगों ने भाई-बहन को लाठी-डंडा मारकर किया घायल
Budaun, Budaun | Nov 20, 2025 बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के बरामालदेव गांव की रहने वाली नीलम पत्नी राजेंद्र दिल्ली में रहती हैं और वह गांव में परिवार में शादी में शामिल होने थाना अलापुर कस्बा अलापुर में रहने वाले अपने 18 वर्षीय भाई संजू पुत्र रामदीन के साथ आयी थीं । उन्होंने परिवार के लोगों से मकान खाली करने को कहा तो 5 लोगों ने उन्हें व उनके भाई को लाठी डंडा मारकर घायल कर दिया ।