बुधवार को 1:00 बजे विभिन्न प्रखंड के पीएचडी द्वारा लगाए गए जल-नल योजना के पंप चालकों ने मुंगेर श्रम अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश से बकाया मजदूरी की मांग को लेकर लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई। वही श्री प्रकाश ने श्रमिकों की समस्या को सुनते हुए 5 जनवरी को बकाया मजदूरी निष्पादन हेतु समय रखी गई है। मौके पे बरियारपुर प्रखंड के दिवाक यादव,