मेरठ: लोहियानगर में आकिल हत्याकांड में नया मोड़, मृतक के भाई ने 'नोला' पर शामिल होने का आरोप लगाया, SSP से गिरफ्तारी की मांग
Meerut, Meerut | Nov 14, 2025 मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में 25 अक्टूबर को हुई आकिल की हत्या के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। मृतक के भाई कफील ने मामले में एक और नाम जुड़ने का दावा करते हुए SSP मेरठ को शिकायती पत्र सौंपा है। कफील का आरोप है कि नोला उर्फ़ प्रमोद नाम का व्यक्ति भी हत्या की साजिश और वारदात में शामिल था, लेकिन पुलिस अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं कर रही