हरिहरगंज प्रखंड के कौवाखोह स्थित यूएस होटल एंड रेस्टोरेंट में यश कंप्यूटर औरंगाबाद और जय गुरुदेव कंप्यूटर के तत्वाधान में यूनीवर्ल्ड विजन का पार्टनर मीट और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग65डीलर, इंस्टॉलर और मिस्त्रियों ने भाग लिया। यूनीवर्ल्ड विजन प्राइवेट लिमिटेड के टेक्निकल ट्रेनर कुंदन पासवान, अमित मिश्रा, मनोहर झा आदि मौजूद थे