चंद्रपुर में विराजित मां चंद्रहासिनी के दर्शन करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत
Dabhra, Sakti | Apr 15, 2024 डभरा विकास खंड क्षेत्र के चंद्रपुर में विराजित मां चंद्रहासिनी के दर्शन के लिए छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत पहुंचे और मत्था टेकर आशीर्वाद लिया। साथ ही, लोगों के सुख समृद्धि की कामना की। गौतलब है कि चंद्रपुर में विराजित मां चंद्रहासिनी 52 शक्तिपीठों में से एक है और माता के दर्शन करने के लिए लोग बड़ी दूर-दूर से अपनी मनोकामना लेकर पहुंचे है।