टोडारायसिंह थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन करते हुए एक लोडर किया ज़ब्त, आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
Todaraisingh, Ajmer | Jan 6, 2026
टोडारायसिंह थाना पुलिस ने ग्राम कुरास्या बनास नदी में अवैध बजरी खनन करते हुए एक लोडर को जप्त किया है। वहीं लोडर चालक जमनालाल मीणा निवासी रघुनाथपुरा, ग्राम पंचायत गुड्डा गोकुलपुरा, पुलिस थाना हिंडोली, जिला बूंदी को गिरफ्तार किया है।