टिहरी: 2027 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय दलों को UKD चटाएगी धूल, हर घर चर्चा-हर घर पर्चा अभियान होगा शुरू: यूकेडी जिलाध्यक्ष
उत्तराखंड क्रांति दल के नवनियुक्त टिहरी के जिला अध्यक्ष डीडी पंत ने नई टिहरी में कहा कि जिन भावनाओं के अनुरूप उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य का निर्माण करवाया था उन भावनाओं के अनुरूप राष्ट्रीय दल खरा नहीं उतर पाई है। उन्होने कहा की अब जनता भी राष्ट्रीय दलों से खिन्न हो गई है। कहा 2027 के विधानसभा चुनाव में यूकेडी राष्ट्रीय दलों को धूल चटाने का काम करेगी।