हरदा: ग्राम मगरधा में 25 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, हाट बाजार में कपड़े की दुकान लगाता था मृतक
Harda, Harda | Dec 2, 2025 आज 2 दिसंबर शाम 5 बजे जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार मगरधा गांव निवासी रामोतार राठौर के इकलौते बेटे रोहित उर्फ अंकित ने सोमवार शाम किसी अज्ञात वजह से जहरीली दवा खा ली। परिजन उसे तुरंत शहर के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रोहित अपने पिता का इकलौता बेटा था और गांव में हाट बाजार में कपड़ों की दुकान लगाता था।