उत्तरी भारत में बढ़ती ठंड के बीच वाइल्डलाइफ एसओएस फरह और आगरा ने भालू संरक्षण केंद्र और मथुरा के हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र में प्रोटोकॉल लागू कर दिए हैं तापमान में गिरावट को देखते हुए बचाए गए हाथियों और भालुओं को गर्म पोषण और आमदायक रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है जिससे कि जीवो को सर्दी को बचाया जा सके के लिए विशेष इंतजाम किए हैं