खींवसर: खींवसर क्षेत्र में भाग संख्या 104 के बीएलओ ने डिजिटाईजेशन का शत प्रतिशत कार्य पूरा किया
एसआईआर-2026 के तहत खींवसर के एक बीएलओ ने शत प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज किए हैं। सूचना केंद्र ने बुधवार शाम 8 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि खींवसर के भाग संख्यां 104 के बीएलओ मेहराराम ने डिजिटाइजेशन का शत प्रतिशत कार्य पूरी किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी सरहाना की है।