बिल्सी: श्री संकट मोचन दरबार की स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर महंत संजय शर्मा से की गई खास बातचीत
Bilsi, Budaun | Nov 28, 2025 बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर पांच स्थित श्री संकट मोचन दरबार की 24 वे स्थापना दिवस को मनाने के लिए तैयारी जोरों पर चल रही है। आज शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे दरबार के महत्व संजय शर्मा से खास बातचीत हुई।