जंदाहा: आमंत्रण कप बॉल बैडमिंटन: बेगूसराय ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खिताब जीता
बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मंगलवार को एमएसएम समता कॉलेज, जंदाहा में आयोजित आमंत्रण कप एकदिवसीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने समस्तीपुर को 35-30, 35-32 से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं महिला वर्ग के फाइनल में भी बेगूसराय ने समस्तीपुर को 35-32, 35-28 से हराकर जीता