मोतिहारी: नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल में पूर्वी चम्पारण को जगह नहीं मिलने से जिले के लोग मायूस
नीतीश सरकार के मंत्रीमंडल से आज मोतिहारी जिला वासी नाखुश है। जिले के 12 विधानसभा वाले पूर्वी चंपारण को नही मिल सका एक भी मंत्री पद। जो पूर्वी चंपारण 12 विधानसभा क्षेत्र में 11 सीट एनडीए के खाते में दिया है। पूर्व मे लोजपा आर से गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी का नाम आ रहा था मंत्री पद के लिए लेकिन आज नही मिला।