चंदौसी: अकरौली में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन, परीक्षित मोक्ष की सुनाई गई कथा
अकरौली में चल रही श्री मद भागवत कथा के विश्राम दिवस व्यास श्री अशोक दीक्षित जी ने सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने को मंगलवार दोपहर 1:00 बजे से 5:00 तक तथा शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होने वाली कथा में कहा। जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है।