मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के सहोदरपुर मजरे पलिया चंदापुर गांव में शुक्रवार दोपहर एक विशाल अजगर दिखाई देने से गांव में हड़कंप मच गया। खेतों और आबादी के पास अजगर के खुलेआम घूमने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आसपास खेतों और आबादी वाले इलाकों में अजगर की मौजूदगी से किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।