महमूदाबाद: जंगली साही से आलू की खेती पर संकट, शमशाबाद क्षेत्र के किसान परेशान, प्रशासन से लगाई गुहार
शमशाबाद क्षेत्र में जंगली साही द्वारा आलू की फसल को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। खेतों में साही की सक्रियता से किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है, जिससे क्षेत्र के किसान चिंतित हैं। किसानों के अनुसार साही रात के समय खेतों में घुसकर आलू की फसल को खोदकर खा रही है, जिससे बड़ी मात्रा में फसल नष्ट हो रही है।