भिंड नगर: भिंड के चंदू पुरा गांव में रामलीला मंचन: सीता हरण और शूर्पणखा नासिका भंग का संवाद आयोजित, देखने पहुंचे लोग
भिंड के चंदू पुरा गांव में रामलीला मंचन में आज मंगलवार दोपहर 3 बजे सीता हरण एवं सूफड़का नाशिका भंग का संवाद आयोजित किया गया जिसे देखने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है इस रामलीला कार्यक्रम में भिंड जिले एवं जिले से बाहर के कलाकार अपनी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दे रहे हैं जिससे रामलीला देखने वाले दर्शन भाव पर बोर भी कुछ पल के लिए हो रहे है