सोमवार शाम 4:30 पर भंथल में एक सड़क दुर्घटना में स्कूल वैन HP 30 9807 और एचआरटीसी बस HP 63 09874 में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में वैन के चालक को चोटें आई हैं, जिसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घायल ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के लिए करसोग अस्पताल ले जाया गया है। राहत की बात यह है कि घटना में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।