बिहटा नगर परिषद कार्यालय के समीप रेलवे ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार में रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर भगाने के दौरान डीएसपी अमरेंद्र कुमार झा के गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में डीएसपी बाल बाल बच गए। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मामला मंगलवार की दोपहर 2:05 के करीब की है।